BUSINESS
कल सोना का दाम 132 रुपये की तेजी के साथ इतने रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सोना!

सोमवार को सोना 132 रुपये की तेजी के साथ 51,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 132 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।इसमें 14,943 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
बाज़ार के विश्लेषकों ने बताया कैसे कीमतों में आई तेज़ी
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,967.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 800 रुपये की तेजी के साथ 68,095 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई जो विगत कारोबारी सत्र में 67,295 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
फेडरल रिजर्व ने दिया कर्ज सस्ता रखने की नीति को जारी रखने का संकेत:-एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 161 रुपये की तेजी आई।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि “अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कर्ज सस्ता रखने की नीति अभी आगे और लंबे समय तक जारी रखने का संकेत दिया है”।
वैश्विक महामारी कोरोना जैसी परिस्थिति में काम आने वाली संपत्ति है सोना:-
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी वाले परिस्थितियों में सोना ही हमारे काम आ रही है।सोना गहरे संकट में काम आने वाली संपत्ति है और यह धारणा एक बार फिर सही साबित हो रही है।कोविड-19 महामारी और भू-राजनीतिक संकट के बीच सोना एक बार फिर अपना रिकॉर्ड बना रहा है।
कम-से-कम एक साल तक सोना रहेगा उच्चस्तर – विमल गोयल का है मानना:-दिल्ली बुलियन एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल गोयल का मानना है कि कम-से-कम एक साल तक सोना उच्चस्तर पर रही रहेगा। वह कहते हैं कि संकट के इस समय सोना निवेशकों के लिए ‘वरदान’ है। गोयल मानते हैं कि दिवाली के आसपास सोने में 10 से 15 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है।
BUSINESS
आपको रोजाना मिलेगा 3.5 रुपये में 1 जीबी डेटा, Reliance Jio के इस जबरदस्त प्लान!

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो जबसे भारत में आई है तब से यहां के टेलीकॉम बाजार कू सूरत ही बदल गई है। कंपनी के आने के बाद से बी उसके लाखों यूजर्स बढ़ते ही जा रहे हैं और ऐसा सिर्फ उसके सस्ते प्लान्स की वजह से हैं। कंपनी ने भारत के हर गांव-घर तक सस्ता इंटरनेट पहुंचाया। जिसने इसे बेहद लोकप्रिय बना दिया और लोग दूसरे नेटवर्क छोड़कर इसे अपनी पहली पसंद के रूप में चुनने लगे।
रिलायंस जियो हर रोज अपने यूजर्स के नए-नए बजट प्लान लाती रहती है। अब भी कंपनी अपने फीचर फोन ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। वैसे तो जियो काफी सस्ते डेटा प्लान लेकर आती है। लेकिन जिस प्लान के बार में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें आपको महज 3.5 रुपये में ही 1 जीबी डेटा मिलेगा। जियो का ये प्लान 84 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है, डेटा के साथ-साथ इसमें और भी कई दूसरे फायदे भी मिलेंगे। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो हर महीने रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं और एक बार में लंबे फायदे वाला रिचार्ज कराते है
जियो का 599 रुपये वाला प्लान
जियो के 599 रुपये में 3.5 रुपए खर्च कर 1GB डेटा मिलता है, असल में इस प्लान के भीतर यूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है, इस पूरे पैक में यूजर्स को 168 जीबी डेटा मिलता है जिसके हिसाब से 1 जीबी डेटा महज 3.5 रुपये में पड़ता है. इसके अलावा यूजर्स कॉलिंग के भी फायदे मिलेंगे। जियो का ये प्लान उसके दूसरे प्लान्स से बहुत सस्ता है. डेटा के अलावा इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट मिलेंगे. इसके अलावा आपको कुल 300 एसएमएस भी मिलेंगे।
BUSINESS
चीन ने दुनिया के सामने पेश की अपनी पहली कोरोना वैक्सीन, जानिए कब होगी लॉन्च

Chinese coronavirus vaccines Updates: चीन ने दुनिया के सामने अपनी पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को पेश किया है। इस वैक्सीन को चीन की सिनोवेक बायोटेक और सिनोफॉर्म ने मिलकर तैयार किया है। हालांकि, इस वैक्सीन को अभी बाजार में जारी नहीं किया गया है।
चीन की पहली कोरोना वैक्सीन को देखते लोग पेइचिंग
चीन ने दुनिया के सामने अपनी पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को पेश किया है। इस वैक्सीन को चीन की सिनोवेक बायोटेक और सिनोफॉर्म ने मिलकर तैयार किया है। हालांकि, इस वैक्सीन को अभी बाजार में जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल अभी जारी है। इस वैक्सीन के सभी ट्रायल्स सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद इसे बाजार में जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह वैक्सीन बाजार में 2020 के आखिरी में ही उपलब्ध होगी।
वैक्सीन के उत्पादन के लिए फैक्टरी तैयार
सिनोवेक कंपनी के अधिकारी ने बताया कि उसकी फर्म ने पहले ही वैक्सीन को बनाने के लिए एक फैक्ट्री को तैयार कर लिया है। यह फैक्ट्री हर साल वैक्सीन की 300 मिलियन डोज बनाने में सक्षम है। सोमवार को चीन ने वैक्सीन को पेइचिंग ट्रेड फेयर में प्रदर्शित किया, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी।
दुनिया के 10 वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण में
जिस कोरोना वायरस वैक्सीन को चीन ने प्रदर्शित किया है, वह दुनिया के उन 10 वैक्सीनों में शामिल है जो अपने क्लिनिकल ट्रायल के आखिरी चरण में हैं। इस समय सभी देश कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने और अपनी आर्थिक हालात को सुधारने में जुटे हुए हैं। जैसे ही किसी भी वैक्सीन के सफल होने की पुष्टि होती है उसे आधिकारिक मान्यता दे दी जाएगी
BUSINESS
iPhone 12 सीरीज अक्टूबर में हो सकती है लॉन्च,शानदार फीचर्स से लैस हो सकते हैं फोन!

Apple अक्टूबर में iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में कंपनी दो सस्ते मॉडल भी लेकर आ सकती है।ये सीरीज 5G टेक्नोलॉजी से लैस होगी।
iPhone 12 सीरीज अक्टूबर में हो सकती है लॉन्च, इन शानदार फीचर्स से लैस हो सकते हैं फोन।
टेक जाएंट Apple कुछ ही हफ्तों में iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है।कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि नए iPhone की लॉन्चिंग में इस साल देरी हो सकती है और ये अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं।कई अफवाहों, लीक और रिपोर्टों के आधार पर, एप्पल की iPhone 12 सीरीज कई अपग्रेड के साथ मार्केट में आएगी.l
अप्रैल में iPhone SE लॉन्च करने के बाद यह दूसरा iPhone लॉन्च होगा।पिछले कुछ महीनों में Apple ने मैकबुक, iPad और iMac मॉडल को भी रीफ्रेश किया है, लेकिन सभी की नजर आईफोन 12 के लॉन्च पर होंगी, क्योंकि यह साल का आखिरी प्रमुख स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट है, जिसमें निश्चित तौर पर Pixel 5 को रखा गया है. कुछ ही हफ्तों में Apple ने iPhone 12 सीरीज लॉन्च करने के बाद सभी अफवाहों और लीक पर लगाम लग जाएगी, लेकिन इससे पहले आइए एक नजर डालते हैं कि नए आईफोन से क्या-क्या उम्मीदें हैं।
4 मॉडल होंगे लॉन्च
Apple ने 2017 में iPhone XR के साथ लाइनअप में तीसरा आईफोन जोड़ा था।पिछले साल iPhone 11 के साथ ऐसा ही हुआ था।इस साल Apple ने चार iPhone मॉडल लॉन्च करने की बात कही है. बेस मॉडल में 5.4 इंच का डिस्प्ले होगा। इसके अलावा 6.1 इंच का iPhone 12 जिसमें लो-एंड स्पेक्स और दूसरा 6.1 इंच का मॉडल होगा लेकिन हाई-एंड स्पेक्स के साथ।
पहला 5G iPhone होगा
मार्केट में कई सारे फोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिए गए हैं। Apple की iPhone 12 सीरीज पहली 5G सीरीज होगी।Apple के विश्लेषक मिंग-ची कूओ के अनुसार सभी चार आईफोन में 5G होगा, लेकिन सिर्फ हाई एंड प्रो लेवल मॉडल ही फास्टेस्ट 5G स्पीड से लैस होगा।
डिजाइन
iPhone XS सीरीज और iPhone 11 सीरीज के डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव कैमरा मॉड्यूल है। Apple संभवतः एक ही कैमरा डिजाइन को बनाए रखेगा लेकिन ओवरऑल लुक थोड़ा अलग हो सकता है।कई रेंडर्स ने iPhone 4 और iPhone 5 के समान डिजाइन का खुलासा किया है।इस साल के आईफोन में कर्व्ड एज की जगह फ्लैट एज हो सकती हैं।Apple ने iPad Pro में ऐसा किया है. नए iPhone में कथित तौर पर स्टेनलेस स्टील के किनारे भी होंगे।
<डिस्प्ले
iPhone XR और iPhone 11 दोनों एलसीडी डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन इस साल Apple के सभी चार iPhones के लिए OLED डिस्प्ले का यूज हो सकता है। OLED डिस्प्ले के साथ Apple iPhone 12 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट भी ऐड कर सकता है लेकिन ऐप्पल को जानते हुए, यह रिफ्रेश रेट हाई-एंड आईफोन 12 प्रो मैक्स तक सीमित किया जा सकता है।
कैमरा
पिछले साल की तरह लो-एंड iPhone 12 मॉडल में डुअल रियर कैमरे होंगे जबकि हाई-एंड वाले में ट्रिपल रियर सेंसर होंगे। फ्रंट कैमरा संभवतः सभी चार आईफोन के लिए समान होगा। सबसे महंगा iPhone 12 में एक LIDAR सेंसर भी होगा जो लेज़रों के साथ वस्तुओं का पता लगाने के लिए उपयोग किया जाता है।
नहीं होगी एसेसरीज
इस साल के iPhone 12 लॉन्च में सबसे चौंकाने वाली बात यह हो सकती है कि बॉक्स में कोई एसेसरीज न होगी। कंपनी कथित तौर पर नए iPhone को चार्जर और ईयरफ़ोन के बिना शिप करेगा।iPhone 12 के साथ USB-C केबल आने की उम्मीद है।माना जा रहा है कि AirPods की बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ऐसा कर सकती है।
ये हो सकते हैं अपग्रेड
iPhone 12 सीरीज सबसे अधिक संभावना A14 बायोनिक द्वारा संचालित A13 बायोनिक पर एक अपग्रेड प्रोसेसर होगा।स्टोरेज वैरिएंट लो-एंड मॉडल के लिए 64GB और हाई-एंड वाले के लिए 128GB पर शुरू हो सकता है। रैम कैपेसिटी के लिए बेस iPhone 12 मॉडल में 4GB रैम के साथ आ सकता है।हाई-एंड वाले को 6GB रैम के साथ आ सकता है। इस फोन की बैटरी पिछले फोन के मुकाबले ज्यादा दमदार होगी।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।जिसमें 12MP+64MP+12MP लेंस होंगे, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।पावर के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 4300mAh की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy Note 20 कीमत 77,999 रुपये रखी गई है, तो वहीं Galaxy Note 20 Ultra 5G की कीमत 104,999 रुपये है।